मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: सावधान रहें, घबराएं नहीं: हवाई हमलों और अफवाहों के दौर में नागरिक क्या करें?

On: May 9, 2025 4:59 PM
Follow Us:

Breaking News: पाक व भारत में य़ुद्ध जारी है ऐसे में आपातकाल स्थिति में लोगो को बचाव के लिए जागरूता बहुत जरूरी है। हरियाणा में जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की तथा आमजन को एक संदेश दिया है ऐसी स्थिति में क्या करें।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब युद्ध में तब्दील होने की कगार पर आ गया है। भारतीय सेना पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) लगातार भारत पर नाकाम हमले कर रहा है। जबकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: शादी में आई लडकी लापता

क्यों बजाया जाता है सायरन देश में जब भी युद्ध की स्थिति बनती है तब सायरन का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को युद्ध के प्रति करना होता है। सायरन बजाकर लोगों को हमले से बचने और सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए चेतावनी दी जाती है। इस दौरान ब्लैकआउट (Blackout) भी किया जाता है।

  1. सबसे पहले: जान बचाना प्राथमिकता है
  •            घर में सबसे सुरक्षित कमरा पहचानें (जहाँ खिड़कियाँ न हों) ।
  •            बाहर हों तो पास के मजबूत ढांचे या निचली जगह में लेट जाएं ।
  •            तत्काल रिकॉर्डिंग या वीडियो बनाने के लिए बाहर न दौड़ें ।
  1. इमरजेंसी किट तैयार रखें
  •            पहचान पत्र, जरूरी दवाइयाँ, पानी, सूखा खाना, मोबाइल चार्जर, फ्लैशलाइट
  •            किट एक बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके ।
  1. अफवाहों से बचें,केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें
  •            सरकारी ऐप (NDMA), AIR, और DD News जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही अपडेट लें ।
  •            WhatsApp, Twitter या Facebook पर फैली खबरों की पुष्टि करें ।
  1. मानसिक संतुलन बनाए रखें
  •            दिन में 2 बार से ज्यादा खबरें न देखें।
  •            4-4-4-4 बॉक्स ब्रीदिंग करें: 4 सेकंड सांस लें → रोकें → बाहर छोड़ें → रोकें → दोहराएं ।
  •            पूजा, प्रार्थना या ध्यान करें ।
  •            बच्चों से डर की बात नहीं, दिनचर्या बनाए रखें (खेल, पढ़ाई, कहानियाँ) ।
  1. समुदाय के साथ जुड़ें
  •            पड़ोसियों से संपर्क रखें, बुजुर्गों की सहायता करें ।
  •            कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो पुलिस को सूचित करें, न कि सोशल मीडिया पर डालें ।
  •            फैक्ट-चेक वेबसाइट (PIB Fact Check, Alt News) से सत्यापन करें ।
यह भी पढ़ें  Haryana Free Bijli: हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत करें आवेदन

किसी भी लावारिश वस्तु को ना छुएं तथा लावारिश वस्तु की सूचना एवं आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को डायल-112 पर सूचना दें। जरूरी सामान साथ रखें। जैसे- पहचान पत्र, महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल चार्जर, और नकदी को एक छोटे बैग में तैयार रखें। बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें।

 

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now