मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: झज्जर में बार एसोसिएशन चुनाव 28 को, इस वकीलों की वोटिंग पर रोक, यहां पढे पूरी डिटेल्स्

On: February 10, 2025 6:15 PM
Follow Us:

Haryana: हरियाणा के झज्जर में बार एसोसिएशन के चुनावो की तिथी घोषित कर दी गई है। 15 से 17 फरवरी तक नांमाकन होगें तथा इसी माह फरवरी में 28 तारीख को मतदान होने हैं। इसी दिन प्रधान के साथ उपप्रधान, कैशियर, सचिव और सह सचिव के पद के लिए चुनाव होंगें।

बार चुनाव अधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन प्रक्रिया 15 से 17 फरवरी तक होगी, जबकि 18 फरवरी को नामांकन वापस लिए जाएंगे। बार काउंसिल के निर्देशों के अनुसार जिन वकीलों का नाम किसी दूसरी बार की वोटर लिस्ट में है, वे झज्जर बार एसोसिएशन के चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। यानि वे किसी एक जगह ही चुनाव में मतदान कर सकते है।

यह भी पढ़ें  LPG Gas Cylinder: LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता ,देखें ताज़ा रेट

एनओसी जरूरी: बता तो अपना वोट झज्जर में अपना मतदान करना चाहते हैं, तो उन्हें अन्य बार एसोसिएशन से NOC जमा करवानी होगी। झज्जर बार एसोसिएशन में 53 ऐसे वकील हैं। जिनका वोट दूसरी बार यानि अन्य जगह भी है।

उनको बार काउंसिल की ओर 17 फरवरी तक NOC लाने का समय दिया गया है। अगर वे एनओसी नहीं जमा करवाते तो उनको मतदान करने का अधिकार नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं जिन वकीलों का AIBE Exam पास नहीं हुआ है, उन्हें भी झज्जर बार एसोसिएशन में वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। झज्जर बार में ऐसे 49 वकील हैं। जिनका एग्जाम पास नहीं हुआ है। उनको को इस बार मतदान से वचित रहना पडेगा।

यह भी पढ़ें  Chandigarh News: गजब ऑफर ! हर चीज महज एक रूपए में. कपड़े-जूते और किताबें, यहां से खरीदें?

बता दे कि झज्जर बार एसोसिएशन में 1093 वोटर हैं, जो कि प्रधान, उपप्रधान, कैशियर, सचिव और सह सचिव के पद के लिए चुनाव करेंगे। 28 फरवरी को शाम रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now