Haryana: हरियाणा के झज्जर में बार एसोसिएशन के चुनावो की तिथी घोषित कर दी गई है। 15 से 17 फरवरी तक नांमाकन होगें तथा इसी माह फरवरी में 28 तारीख को मतदान होने हैं। इसी दिन प्रधान के साथ उपप्रधान, कैशियर, सचिव और सह सचिव के पद के लिए चुनाव होंगें।
बार चुनाव अधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन प्रक्रिया 15 से 17 फरवरी तक होगी, जबकि 18 फरवरी को नामांकन वापस लिए जाएंगे। बार काउंसिल के निर्देशों के अनुसार जिन वकीलों का नाम किसी दूसरी बार की वोटर लिस्ट में है, वे झज्जर बार एसोसिएशन के चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। यानि वे किसी एक जगह ही चुनाव में मतदान कर सकते है।
एनओसी जरूरी: बता तो अपना वोट झज्जर में अपना मतदान करना चाहते हैं, तो उन्हें अन्य बार एसोसिएशन से NOC जमा करवानी होगी। झज्जर बार एसोसिएशन में 53 ऐसे वकील हैं। जिनका वोट दूसरी बार यानि अन्य जगह भी है।
उनको बार काउंसिल की ओर 17 फरवरी तक NOC लाने का समय दिया गया है। अगर वे एनओसी नहीं जमा करवाते तो उनको मतदान करने का अधिकार नहीं मिलेगा।
इतना ही नहीं जिन वकीलों का AIBE Exam पास नहीं हुआ है, उन्हें भी झज्जर बार एसोसिएशन में वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। झज्जर बार में ऐसे 49 वकील हैं। जिनका एग्जाम पास नहीं हुआ है। उनको को इस बार मतदान से वचित रहना पडेगा।
बता दे कि झज्जर बार एसोसिएशन में 1093 वोटर हैं, जो कि प्रधान, उपप्रधान, कैशियर, सचिव और सह सचिव के पद के लिए चुनाव करेंगे। 28 फरवरी को शाम रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

















