यादव वर्सिज यादव में होगा कडा मुकाबला, आसान नहीं है भाजपा की राह
Alwar Lok Sabha :अलवर लोकसभा चुनाव की सीट एक बार फिर होट सीट बनने जा रही है। भवंर जितेंद्र की पीछे हटने के बद अब लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मुंडावर के विधायक ललित यादव को प्रत्याशी बनाया है। जिसकी अधिकृत घोषणा हो चुकी है।
यादव वोटों के साधने के लिए ललित पर दावAlwar Lok Sabha
अलवर में यादव वोट बैंक काफी है। ऐसे में कांग्रेस ने इस बार यादव वोटो को साधने के लिए युवा नेता ललित यादव पर दाव लगाया गया है। भाजपा ने अलवर से भले भपूेद्र यादव को उतारा है, लेकिन ललित यादव के इस सीट पर आने पर मामला गरमा गया है।
Haryana Rajasthan के अधिकारियों की Alwar Bypass पर जलभराव को लेकर मंथन, इन बिंदुओं पर बनी सहमति
ललित ने अलवर की 11 विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक वोट से चुनाव जीता था। पार्टी के अंदरुनी सर्वे में भी ललित मजबूत रहा है। इसी कारण कांग्रेस ने ललित पर भरोसा जताया है। तीन महीने पहले विधानसभा का टिकट दिया था। अब लोकसभा में उतारा है। कांग्रेस के सर्वे के अनुसार ललित यादव वोट बैंक को साध सकते हैं।
चर्चा मे थे ललित यादव Alwar Lok Sabha
पहले ही यह बात चर्चा में थी लोकसभा सीट पर ललित यादव को मौका मिल सकता है। वे सबसे युवा नेता हैं। उनकी टीम अच्छी है। सबसे अधिक वोट से विधानसभा का चुनाव जीता है। साफ छवि है। मुंडावर की जनता ने बड़ा बहुमत दिया था। इन सबको देखते हुए पार्टी ने ललित यादव पर ही मुहर लगा दी है।
हरियाणा में नए CM Nayab Saini का कुनबा तैयार, जानिए किसको क्या मिला पद
कांटे की होगी टक्कर: कई सीटों के प्रत्याशियों का पता चल गया था। लेकिन घोषणा अब हुई है।अब मुकाबला केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता से युवा नेता ललित यादव के बीच होगा। यादव वोटों के साधने के लिए ललित को उतारा है। अब देखना है यादव वोट बैंक कितना ललित को महत्व दे सकता है।
जाट Vote bank पर कब्जा: बताया जा रहा है लेलित का जाट के वोट बैक पर भी काफी कब्जा हैं ऐसे में ललित पर दाव खेलना एक बहुत बडा चमत्कार हो सकता है। सर्वे के अनुसार इस बार बाबा के आशीर्वाद से अलवर की जीट को बचाना भाजप के लिए चुनोती से कम नहीं है।
रेवाडी में Electricity चोरी पकडने टीम की धुनाई, ALM को बनाया बंधक ?
मुडांवर विधासभा का वोट बैंक भाजपा के आफत: मुडावर विधानसभा में चुनाव के दौरान ललित को एक लाख ज्यादा वोट मिली थीं बाबा को पद नहीं देने का मलाल अलवर पर बना हुआ है। ऐसे अलवर की ओर ललित की ओर काफी रूझान बढने की उम्मीद है।