Breaking News: राजस्थान के अलवर जिले के कफ़नवाड़ा गांव के रहने वाले एमबीबीएस छात्र अजीत चौधरी का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह अलवर जिला अस्पताल पहुंचा। मॉस्को में पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय अजीत के शव को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही उनकी मौत का राज खुलेगा।Breaking News
बता दें कि अजीत 20 अक्टूबर से लापता था, जबकि 19 अक्टूबर को उसकी परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद अजीत का मोबाइल फोन बंद हो गया और वह संपर्क में नहीं आया। परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय प्रशासन की मदद लेते रहे। रूस से भारत लाने की जटिल प्रक्रिया और प्रशासनिक औपचारिकताओं के कारण लगभग 28 दिन बाद अजीत का शरीर परिजनों तक पहुंच पाया।Breaking News
जानिए कहां मिला शव: बता दे कि 6 नवंबर को रूस के ऊफ़ा शहर में अजीत का शव मिलने की पुष्टि हुई, जिसके बाद रूसी पुलिस और भारत सरकार की ओर से आवश्यक औपचारिकताएं शुरू की गईं। ऊफ़ा में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।Breaking News
अलवर में होगा पोस्टमार्टम: बता दे कि अब अजीत का अलवर अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया विशेष मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराई जा रही है। अजीत की खोजबीन में देरी और शव लाने की प्रक्रिया लंबी खिंचने से आहत परिवार और ग्रामीणों ने पिछले दिनों धरना–प्रदर्शन भी किए थे। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि अजीत की वहां पर कैसे मौत हुई।Breaking News














