Rajasthan High Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राजस्थान के 6 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी जिलों में सुरक्षा के लिहाज से कई सख्त निर्देश लागू किए गए हैं. बाड़मेर में लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी बैन लगा है.
बाड़मेर शहर में प्रवेश पर पाबंदी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बाड़मेर शहर की ओर यात्रा करने से बचें. गांव और कस्बों से आने वाले लोगों को भी शहर की तरफ न आने की अपील की गई है. पुलिस की ओर से लगातार सार्वजनिक उद्घोषण किए जा रहे हैं ताकि लोग सावधानी बरतें और किसी भी अफवाह से बचें. Rajasthan High Alert
बाजारों में सख्ती, सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक
बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में पुलिस बाजारों को बंद करवा रही है. पोकरण में लोगों से तुरंत घर लौटने की अपील की गई है और सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन जिलों में प्रशासन कड़ी निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था लागू कर रहा है.
संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई देती है, तो उसे न छुएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें. यह चेतावनी विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को दी गई है. जहां खतरे की आशंका अधिक है.Rajasthan High Alert
कलक्टर टीना डाबी ने दिए सुरक्षा निर्देश
बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क और जागरूक रहें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. लेकिन आम नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है.Rajasthan High Alert
हवाई हमले की स्थिति में क्या करें
प्रशासन ने बताया कि अगर किसी समय एयर रेड या प्रोजेक्टाइल हमला होता है तो सायरन के बाद तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें. जब तक प्रशासन द्वारा क्लियरेंस का संकेत न मिले, तब तक उसी स्थान पर रुके रहें.
ब्लैकआउट नियमों का पालन जरूरी
सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट का सख्ती से पालन करना होगा. सूर्यास्त के बाद केवल आवश्यक परिस्थिति में ही बाहर निकलें और घर, दुकान या कार्यालय की सभी रोशनियों को बुझा दें या ढक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए.
सार्वजनिक संचार माध्यमों से मिलेगी सूचना
नागरिकों को समय-समय पर व्हाट्सएप, उद्घोषणा और अन्य संचार माध्यमों के जरिए अलर्ट और निर्देश दिए जाएंगे. प्रशासन ने आग्रह किया है कि इन सूचनाओं को गंभीरता से लें और दूसरों तक भी पहुंचाएं.Rajasthan High Alert
भीड़भाड़ और आयोजनों से करें परहेज
सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें. प्रशासन का कहना है कि जनसुरक्षा और राष्ट्रीय हित में सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

















