Dharuhera News: धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर-6 में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा सेवा समिति की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके समाजेसी डीके शर्मा व पार्षद कमलेश् देवी ने झंडा फहराया।Dharuhera News

करीब तीन घंटे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने ग्रुप डांस, गुप सोंग, नाटक के माध्यय से अपनी प्रस्तुतियां दी। कथा समिति की ओर से सेक्टर-6 क्षेत्र शिक्षा या खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।Dharuhera News
इस मोके पर बाबूलाल लांबा, डीमी शर्मा, रमाकांत शर्मा, अवतार चंद, अनादिशंकर शर्मा, डीके शर्मा मोजूद रहे।Dharuhera News

















