Road News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की सड़कों को चकाचक बनाने के लिए सरकार ने 212.02 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, आगरा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, हाथरस, सहारनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, देवरिया, बदायूं, भदोही व सोनभद्र की 375 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।
सरकार ने प्रदेश के 19 जिलों की 375 सड़कों के निर्माण को लेकर संबंधित राशि मंजूर की है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सड़कों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जाए, जिससे वर्षा से पहले प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सड़कें चकाचक हो सकें। Road News
लोक निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना इस बार समय रहते तैयार कर ली है। पिछले वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग कार्ययोजना देरी से तैयार कर सका था। अप्रैल या मई में तैयार होने वाली कार्ययोजना को सितंबर माह में तैयार किया जा सका था।
विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को दोबारा कार्ययोजना तैयार करनी पड़ी थी।
CM की कोशिश है कि सड़कों के निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को पूरी तवज्जो दी जाए। इस बार लोक निर्माण विभाग ने अपनी कार्ययोजना समय से शासन को भेज दी है। नतीजतन सड़कों के निर्माण की स्वीकृतियां तेजी के साथ मिल रही हैं और संबंधित राशि भी जारी की जा रही है। Road News

















