Breaking News : हरियाणा सरकार की किरायेदारो को मालिकाना हक देने की योजना का खूब सराहना हो रही है। इसी क्रम में रेवाड़ी कीनाई वाली चौक स्थित नई सब्जी मंडी के पास मार्केट कमेटी की 40 दुकानों को मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत दुकानों का मालिकाना हक देने की स्वीकृति मिल गई है। अगले माह इन दुकानो का मालिकाना हक दे दिया जाएगा।
बता दे कि 16 अगस्त को आचार संहिता की घोषणा से पहले ही हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने पत्र जारी किया गया था। इसी के चलते 40 किराएदारों को मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक देने की मंजूरी दी थी। Breaking News
हो चुका है नोटिस जारी: सभी दुकानदारों को मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। करीब 8 साल पहले दुकानदारों से दुकान खाली कर कब्जा मार्केट कमेटी को वापस देने के लिए कार्रवाई भी कर दी थी।Breaking News
कई सालों से चल रहा है केस: आयुक्त गुरुग्राम मंडल की अदालत ने सभी किराएदारों बेदखली की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम कोर्ट को आदेश दिए थे। उसी के बाद से दुकानदार लंबे समय से दुकानदार कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।Breaking News
स्वामीतत्व देने की कार्रवाई शुरू: उसके मार्केट कमेटी सभी दुकानदारों से किराये संबंधी सभी दस्तावेज एवं किरायेदारी के नियमों के तहत आवश्यक दस्तावेजों मांग कर अधिकार देने के लिए कार्रवाई कर रही है। दुकानों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया है।