Blood Donation Camp: पूर्व सरपंच की पुण्य तिथि पर खरखडा में रक्तदान शिविर आयोजित
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव खरखडा में स्वर्गीय राव दाताराम पूर्व सरपंच की स्मृति में जोगेंद्र मैमोरियल चेरिटेबल जनसेवा ब्लैड सेंटर भिवाडी के सहयोग से रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्त्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 128 युवाओं ने रक्तदान किया। गांव निवासी समाजसेवी मास्टर लालसिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोगों के मन में यह धारणा बनी हुई है रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है। जबकि रक्तदान करने से शरीर में कमजारी की बजाय स्फुर्ति आती है, इतना ही नहीं नए रक्त के संचार के साथ साथ खून से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कम होती है। हमें साल में कम से कम दो बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। पूर्व सरपंच के पोत्र राकेश खोला ने बताया कि हर साल सरंपच की पुण्य तिथि पर खरकडा राजकीय कालेज के निकट खेल मैदान में शिविर लगाया जाता है। उन्होंने रक्तदाताओ का आभार जताया। इस मौके पर हरपाल यादव, दीपक यादव, निहाल, सुनील भागर्व, विजय सोमाणी, गीता, धमेंद्र, राकेश, मनीष, मुख्तार, तुलाराम आरव राव, संजू आदि मौजूद रहे।