हरियाणा सरकार की चेतावनी व एनजीटी की फटकार कोई असर नहीं
धारूहेड़ा: एक सप्ताह की राहत के बाद एक बार फिर मंगलवार को भिवाड़ी से अथाह काला रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है। जिसके चलते सेक्टर छह के पास सर्विस लाईन व अंडर पास दूषित पानी से जलमग्न हो गए है।हथिनी कुंड बैराज पर हरियाणा सरकार बनाएगी बांध, अब दिल्ली में नहीं आएगी बाढ़?
बता दें कि जनसंवाद के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से बैठक लेने पर लोगों को काले पानी से एक सप्ताह से राहत मिली थी। लेकिन बिन बारिश् ही सोमवार रात को एक बार फिर अथाह काला पानी छोड़ दिया गया है। सुबह मंगलवार जब लोग उठे तो हाइवे व बेस्टेक के पास हो रहे जलभराव को लेकर नींद उड गई।रेवाड़ी में आढत व्यापारी को लूटने वाले चढे पुलिस के हत्थे
दुपहिया वाहन पलटे: सर्विस लाईन पर जलभराव के चलते मंगलवार को कई दुपहिया वाहन पलट गए। इतना ही नहीं गड्डो में जलभराव को चलते टाटा व ट्रक भी काफी देर तक फसा रहा। सुबह से सर्विस लाईन पर जाम लगा रहा।Rewari News: रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर बना ओवरब्रिज खोला, मिलेगी जाम से निजात
चेतावनी का कोई असर: नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि हम सोच रहे थे कि सीएम मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की ओर से राजस्थान सरकार को चेतावनी देने के बाद पानी रूक जाएगा। लेकिन सरकार सरकार को कोई भी फिकर नहीं है। सरेआम बिना बारिश के काला पानी छोड़ा जा रहा है।