रेवाड़ी आएंगे PM Modi, AIIMS Rewari समेत कई बड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 2013 का फिर दोहराएंगे इतिहास

AIIMS

केंंद्रीय मंत्री राव का प्रयास लाया रंग, 9 साल बाद हुई सुनवाई

AIIMS NEWS REWARI : लंबे से इंतजार की घडी समाप्त हो गई है। अब पीएम मोदी 16 फरवरी को एम्स का  (AIIMS Rewari)  शिलान्यास करने के लिए रेवाड़ी आ रहे हैं। शिलान्यास के साथ ही भाजपा का चुनावी शंखनाद हो (PM Modi in Rewari) जाएगा। पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है।

 

 

2015 में हुई थी एम्स की घोषणा

कस्बा बावल में जुलाई 2015 में आयोजित रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनेठी (PM Modi in Rewari) गांव में एम्स बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए मनेठी की पंचायत की तरफ से 210 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई। कई साल ये घोषणा फाइलों में ही अटकी रही। करीब 1 साल तक मनेठी के ग्रामीणों ने एम्स के लिए संघर्ष किया।

 

उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अंतरिम (AIIMS Rewari )बजट में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसी बीच वन सलाहकार समिति की तरफ से मनेठी की जमीन को वन क्षेत्र बताते हुए उस पर आपत्ति लगा दी गई।

Haryana news: गुरूग्राम में लगाई धारा 144, जा​निए किन चीजो पर रहेगी पांबदी ?

यही से किया था शंखनाद

भाजपा वर्ष 2013 का इतिहास दोहराने जा रही है। इस साल नरेंद्र मोदी ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद देश की पहली चुनावी रैली रेवाड़ी में की थी। । पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है।

 

AIIMS

एम्स केंद्र सरकार का ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका उसे लोकसभा चुनावों में दक्षिणी हरियाणा से लेकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक में जमकर फायदा मिलेगा। एम्स के शिलान्यास में हो रही देरी के कारण सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा था।

 

एम्स संघर्ष समिति शिलान्यास की मांग को लेकर कई माह से लगातार धरना दे रही है। अब पीएम मोदी की ओर से शिलान्यास का कार्यक्रम फाइनल कर दिया गया है। एक बार फिर मोदी  (PM Modi in Rewari) रेवाड़ी की धरती से लोकसभा चुनावों का बिगुल बजाएंगे।

 

सीएम ने मांगा था पीएमओ से समय

एम्स के शिलान्यास को लेकर सीएम मनोहरलाल ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने एम्स के शिलान्यास की डेट मांगी थी। पीएमओ की ओर से 16 फरवरी का दिन तय करने के बाद वीरवार सुबह सीएम मनोहरलाल ने वीसी के जरिए अपने मंत्रियों को इस बात की सूचना दी।

 

पीएम मोदी के आगमन के साथ ही अहीरवाल में भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ने की संभावना नजर आ रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर सीएम की सूचना के साथ ही पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। डा. बनवारीलाल ने बताया कि सीएम ने पीएम मोदी के आगमन की अधिकारिक जानकारी वीसी के माध्यम से दी है।Breaking News : Haryana में फायर ऑपरेटर की भर्तियों में बडा फर्जीवाडा, इन अभ्य​र्थियो पर गिरेगी गाज

माजरा में बनेगा एम्स:

पर्यावरण विभाग की आपत्ति के चलते इस जमीन को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद साथ  (PM Modi in Rewari)  लगते माजरा गांव के ग्रामीणों ने एम्स के लिए जमीन की पेशकश की। सरकार ने पंचायती जमीन के साथ ही गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी किया। 210 एकड़ जमीन मिल चुकी है, लेकिन कई माह से मामला टेंडर के चलते अटका हुआ था। हालांकि, अब एम्स के निर्माण को लेकर टेंडर भी फाइनल हो चुका है। ऐसे में एम्स की राह में नजर आ रही रुकावटें दूर हो चुकी हैं। अब सिर्फ शिलान्यास की तारीख का इंतजार किया जा रहा है।

राव इंदजीत की मेहनत लाई रंग

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जनवरी माह में माजरा एक्स को निरीक्षण् किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि रामलला  (PM Modi in Rewari)  मंदिर के चलते एक्स का शिलान्यास कुछ देरी से होगा। अब वह समस आ गया है । केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 16 फरवरी को मोदी एम्स का शिनान्या करेंगे।