BJP Meeting: कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों की मेहनत के बल पर बनेगी भाजपा सरकार: मुकेश गौड
हर बूथ के हर वोटर तक पहुंचेगी भाजपा: प्रीतम चैहान
Best24News, Rewari News: रेवाड़ी प्रभारी मुकेश गौड ने अब वह समय आ गया है कि हमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव के दिन तक हर वोटर तक पहुंचनाा होगा।मनाली घूमने गए रेवाड़ी के चार युवकों का टूटा संपर्क.. जानिए कैसी मिली राहत
भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान की अध्यक्षता में रेवाड़ी जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रेवाड़ी जिला प्रभारी मुकेश गौड मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।
उन्होने बैठक में आए मंडल अध्यक्षों को निर्देश देतेे हुए कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष सभी पन्ना प्रमुखों का डाटा भी सरल पोर्टल पर जल्द से जल्द अपडेट कर दे।
उन्होंने कहा कि समय से पूर्व चुनाव की तैयारी शुरू कर देना व चुनाव के दिन तक हर वोटर तक पहुंचकर काम करना ही भाजपा की बड़ी उपलब्धि रही है और अगले वर्ष होने वाले चुनावों के लिए भी भाजपा अपनी इसी रणनीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पन्ना प्रमुख बनाकर हर वोटर तक पहुंचा जाएगा, जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है।Trains canceled: भारी बारिश का कहर: 16 ट्रेने रहेगी रद्द और 6 ट्रेने रहेगी आंशिक रद्द, यहां देखें लिस्ट
जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान ने कहा है कि पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत भाजपा हर बूथ के हर वोटर तक पहुंचेगी, जिसके लिए पन्ना प्रमुख बनाए जाने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली पार्टी होगी, जिसके बूथों पर पन्ना प्रमुख होंगे और इससे देश व प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर किसान मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, रत्नेश बंसल, सिंहराम महलावत, हुकुमचन्द यादव, सुनील मुसेपुर, महामंत्री अशोक मुदगिल व ईश्वर चनीजा, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अमित यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, सचिव मौसमी रानी, चांदनी चांदना, प0 हिमांशु पालीवाल, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल,
Rewari: धूमने निकली पूर्व महिला सरपंच का शव नहर से बरामद
नीरू भारद्वाज, राममेहर यादव, रामकंवर यादव, मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, बाबूलाल छावड़ी, अराकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज सैनी, राजपाल, सरदार सिंह, मनीष गुप्ता, जयवीर योगी, पिंकी यादव, प्रेमनाथ गेरा, हंसराज यादव, एडवोकेट नरेश यादव, रविन्द्र खंडेलवाल, ताराचन्द नंबरदार, महेन्द्र भेडी, रामौतार कतोपुरी, सुन्दरलाल बिठवाना, विजय सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।