पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्या मामले में गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया है। शनिवार देर रात बाढ़ के कारगिल मार्केट इलाके से पुलिस ने उन्हें दो सहयोगियों सहित हिरासत में लिया। रविवार को अदालत में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। Bihar Election 2025
जल्द होगी अन्य गिरफ्तारी: इस मामले में विपक्षी प्रत्याशी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। चुनावी माहौल में दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। Bihar Election 2025
जेल से लडेगें चुनाव: अनंत सिंह पर यह मामला कई वर्ष पुराना है, जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर जांच चल रही थी। पुलिस को लंबे समय से उनकी तलाश थी। चुनाव प्रचार के बीच हुई इस गिरफ्तारी ने मोकामा सीट पर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। अब अनंत सिंह जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है।

















