Haryana News: बडा फैसला, 14 जून को हरियाणा व 18 जून को भारत बंद का एलान, जानिए क्या है पूरा मामला

BHARAT BAND
हरियाणा: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के मांडोठी टोल प्लाजा के पास आज किसानों की जनसभा होगी। किसान 14 जून को हरियाणा बंद करने का एलान किया गया है। इसके साथ ही किसा 18 जून को भारत बंद के लिए समर्थन जुटाएंगे। RBI ने लोगो को दी खुशखबरी, सस्ते होंगे Loan, EMI का नहीं बढेगा बोझ   जानिए  ऐलान
  • 14 जून को हरियाणा बंद का एलान।
  • 18 जून को भारत बंद के लिए जुटाएंगे समर्थन।
  • 25 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन।
  • मांडौठी टोल पर जनता संसद में उमड़ी खापों की भीड़।
  • जमीन अधिग्रहण, एमएसपी और कर्ज माफी, एसवाईएल, पहलवानों की मांग और समगौत्र विवाह निषेध सहित 25 प्रस्ताव किये पास।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की रेवाडी शाखा ने निकाली युवा शांति यात्रा  
  • मांगे पूरी करवाने के लिए दबाव बनाएंगी खापें।
  • दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह की अध्यक्षता में हुई जनता संसद।
  • भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल की अगुवाई में हुई जनता संसद।
  • 158 दिन से मांडौठी टोल पर चल रहा है किसानों का धरना।