Bhiwadi की वोट के लिए “धारूहेड़ा” पर चोट, बाबा बालकदास का मास्टर स्ट्रोक

BHIWADI PANI 1
धारूहेड़ा: एक तीर से दो निशाने साधने में तिजारा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकदास कामयाब होता लग रहा है। बाबा ने भिवाडी की वोट के लिए धारूहेड़ा पर ऐसी चोट मारी है कि रेवाडी प्रशासन की बोलती ही बदं हो गई। पानी रोकने के लिए सीमए मनोहर लाल के दावे राजस्थान में वोट की राजनीति में बह गए है। नाला खुलवाने के सीएम जिम्मेदार: धारूहेड़ा के लिए लोगो ने बताया कि नाला खुलवाने के लिए हरियाणा के सीएम जिम्मेदार है। राजस्थान से हरियाणा की सीमा में छोडा जाने वाला पानी अब चुनावी मुददा बना गया है। भिवाडी के लोगो की वोट बैंक पकाने के लिए बाबा बालकनाथ ने हरियाणा के लोगों के साथ बडा खेल खेला है।   चार महीने से बंद पडे नाले को रात को खुलवाया दिया गया है, जिससे भिवाउी का पानी एक बार फिर से धारूहेड़ा में आना शुरू हो गया है। भिवाडी तीन चार पार्षदो से बाबा बालक दास से समझोता किया है अगर पानी अलवर बाइपास से खाली हो जाएगा तो वे बाबा के साथ चुनाव मे रहेगें।Bhiwadi: रूपए हडफने के लिए पिकअप चालक ने रचा ये खेल, जानिए कैसे खुला राज ? वीडियो वायरल: पानी को लेकर अलवर के सांसद व तिजारा से भाजपा की सीट पर चुनाव लड रहे बाबा बालकनाथ की एक वीडियो वायरल हो रहा है। दुकानदार कह रहे है कि बाबा ने एक झटके में नाले को खुलवा दिया गया है जिसके चलते अलवर बाइपास का पानी अब धारूहेड़ा पहुंच रहा है। इतना ही नही चार माह से सोहना पलवल हाईवे पर बनी झील भी सूख गई है।alwar bypass 1 करीब पांच साल से धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की दंश झेल झेल रहे थे। दो राज्यो की सीमा, अलवर बाइपास पर बनाए गए अवरोधक से करीब चार माह से लोगो को गंदे पानी से राहत मिली थी। लेकिन गुरूवार रात को फिर से दूषित एवं रसायन युक्त पानी आना शुरू हो गया है। सो रही हरियाणा सरकार: सेक्टर छह जेन मंदिर के संचालक प्रदुमैन जेन ने बताया कि हरियाणा प्रशासन कहां सोया हुआ है। रात को नाला खोल दिया गया है। अलवर बाइपास पर जमा पानी धारूहेडा में आ रहा है। एक बार फिर सेक्टर चार, छह व औधोगिक कस्बे की जमीन दूषित पानी से लंबालब भर जाएगी।सीवर की गाद नही उठाने पर आप ने रेवाड़ी में काटा बवाल! Video   दरअसल, नेशनल हाईवे 919 धारूहेडा -सोहना मेगा हाईवे पर हरियाणा प्रशासन द्वारा भिवाड़ी के उद्योगों से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए तीन फीट ऊंचा रैंप 27 जुलाई को बनाया गया था तथा अलवर बाइपास पर नाले को बदं किय गया था।सीवर की गाद नही उठाने पर आप ने रेवाड़ी में काटा बवाल! Video जनवरी में हटा दिया जाएगा अवरोधक: नाले को रात को खोल ही दिया गया है, वहीं जनवरी माह मे अवरोधक को हटा दिया जाएगा। बाबा की पावर की आगे आखिर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की पावर कम हो गई है। धारूहेडा के लोगो को तो पहले ही पता था सीएम धारूहेडा में आने वाले पानी को लेकर बिलकुल सक्रिय नही है। केवल दिखावा कर रहे है।