Revert Engineering: खेलो से होता है शारीरिक विकास: राजकुमार

रीवर्ट परीसिऐशन इंजीनियरिंग  में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता व हैल्थ चैक केंप आयोजित
धारूहेड़ा: यहां की रीवर्ट परीसिऐशन इंजीनियरिंग  (Revert Engineering )में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता व हैल्थ चैक केंप आयोजित किया गया। भिवाडी के डीएसपी राजकुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा खेलो से एक ओर शारीरिक विकास होता वही खिलाडियो की प्रतिभा निखरती है।

revert
धारूहेडा: खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीएसपी भिवाडी

Haryana Budget: हरियाणा में किसानों का होगा कर्ज माफ, CM खट्टर ने बजट में की घोषणा

प्रतियोगिता में किक्रेट, बालीबाल,, बेंडमिंटन, टग और वार, मैराथन, 100 व 200 मीटर दोड का आयोजन किया गया। डीएसपी ( Revert Engineering )ने खिलाडियो को शुभकामनाएं दी। कंपनी परिसर में खेल प्रतियोगिता के साथ ईएसआई की ओर से हैल्थ् चैकअप भी लगाया गया

revert 1

जिसमे चिकित्सको ने कर्मचारियो ने स्वास्थ्य जांच तथा परामर्श दिया। इस मौके पर एनएस शोहल, श्रीकृष्ण मलिक, रविशंकर, पीयूष गुप्ता, संजय अरोडा, चंद्रकांत चुग, आजाद विपिन, निहाल, राजेश, विकास पीसी शर्मा, शक्ति् सिंह, अंकित, राजेश, उदय आदि मोजूद रहे।