Rajasthan News: भिवाडी मे तीन कंपनियो के काटे बिजली कनेक्शन, जानिए वजय

BHIWADI

भिवाडी: औद्योगिक कस्बा भिवाडी में बिजली उपयोग के उल्लंघन करने पर सैंट गोबैन, विद्या मेटल व ताम्र धातु तीन बड़ी औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए । कंपनियो में विद्युत निगम की ओर से हुई कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई है।

राजस्थान के अलवर में Haryana Police की पिटाई, बदमाश को छुडवा ले गए शातिर

बतो दे कि बिजली की किल्लत को देखते हुए सभी उद्योग इकाइयों को अपने भार का 25 फीसदी बिजली का उपयोग करने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को भिवाड़ी में संचालित शीशा बनाने वाली कंपनी सैंट गोबैन व मेटल बनाने वाली विद्या मेटल कंपनी सहित ताम्र धातु के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं ।

Haryana Crime: नकली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना दबोचा
इतनी बिजली कर रही थी यूज: टीम की ओर से जब कं​पनियो के डाटा लिए तो तीनों ही उद्योग इकाईयां अपनी भार क्षमता का 50 फीसदी यूनिट का उपयोग कर रही थी। पहले भी कं​पनी प्रबंधन को चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद बिजली के उपयोग को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

निगम ने चलाया अभियान: बिजली विभाग की ओर से 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक 3 दिन के लिए यह आदेश दिए गए थे। जिसमें दूसरे ही दिन 10 जनवरी को विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 3 बड़ी उद्योग इकाइयों के कनेक्शन काट दिए साथ ही इन पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।