FIRE NEWS: गर्मी आते ही आगजनी की घटनाए शुरू हो गई है। एक बार फिर भिवाडी के अलवर बायपास स्थित कलकत्ता लजीज रेस्टोरेंट में रविवार शाम को भयंकर आग लग गई। आग लगने से शहर धुआं ही धुंआ हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी और भिवाड़ी नगर परिषद की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे में दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
लगा जाम: आग लगने की घटना से दमकल की गाडियों पर यहां पर खडी होने से भयंकर आग लग गया। जाम के चलते वाहन जाम में फसे रहें बता दे कि ये रेस्टोरेंट कॉमर्शियल क्षेत्र में स्थित है। जिसके पास ही बहुत दुकानें हैं और इसके बिल्कुल सामने ही बड़ा शॉपिंग मॉल भी है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
काफी हुआ नुकसान: आग लगने से रेस्टोरेंट का इंटीरियर, फर्नीचर और अन्य सामान जल गया। रेस्टोरेंट को भारी नुकसान का अनुमान है। FIRE NEWS

















