Election: भिवाड़ी बार एसोसिएशन प्रथम के गुरूवार को चुनाव शाति पूर्वक संपन्न हुए। जिसमें सर्व सम्मति से सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। पदो पर नियुक्त होने पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।Election
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट वीरेंद्र गर्ग की देखरेख मे चुनाव प्रकिया की गई। सभी पदों के किन केवल एक एक ही नामांकन किया गया। ऐसे में सभी पदों पर बिना चुनाव की सभी पद चुने गए है। Bhiwadi Bar Association Election
अध्यक्ष : एडवोकेट पूनम यादव
उपाध्यक्ष : एडवोकेट जसविंदर
सचिव : एडवोकेट प्रवीण दायमा
सह सचिव : एडवोकेट गोविंद सोनी
कोषाध्यक्ष : एडवोकेट रफीक
पुस्तकालय अध्यक्ष : एडवोकेट विशाल यादवElection
चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत फूलमालाओं से किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। चुनाव अधिकारी ने सभी शपथ दिलाई गई।Election