मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi News: BDA के गठन से भिवाड़ी के विकास को मिलेगी नई दिशा: सीएम भजनलाल शर्मा

On: July 4, 2025 7:31 PM
Follow Us:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को खैरथल-तिजारा के असलीमपुर गांव पहुंचे यहां पर सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसेवा शिविर का निरीक्षण किया।

Bhiwadi News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को खैरथल-तिजारा के असलीमपुर गांव पहुंचे यहां पर सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कहा भाजपा ने चुनावों में जो वादा किया था वह अपने घोषणा पत्र के सभी वादों को अवश्य पूरा करेगी।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय पखवाड़े योजना के तहत शिविरों के माध्यम से अंतिम पंक्ति में बैठे युवाओं, गरीबों, महिलाओं, और बुजुर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इन शिविरों से गांवों में बिजली के तार, सीमा ज्ञान, पत्थर गढ़ी आदि कई कार्य चंद मिनटों में पूरे हो रहे हैं। Bhiwadi News

सीएम भजन लाल अपने भाषण में कई बार कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने इस मौके पर तिजारा और भिवाड़ी में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए हुए कांग्रेस पर हमला बोला।CM Bhajanlal Sharma

यह भी पढ़ें  CM Haryana ने गुरूग्राम का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों की चिंता नहीं, उन्हें केवल “आलू से सोना” बनाना आता है, जबकि भाजपा किसानों को पानी देकर अन्न उगाने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने वादा किया कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी।

 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ERCP योजना के तहत तिजारा में 3500 करोड़ रुपए से पानी की व्यवस्था की जा रही है, जिसका लाभ बहरोड़ और कोटपुतली को भी मिलेगा। भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) के गठन से भिवाड़ी के विकास को नई दिशा मिलेगी। तिजारा में गर्ल्स कॉलेज, सावित्री बाई छात्रावास ओर भिवाड़ी में इंडोर स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट जैसे नवाचार पूरे हो चुके हैं, जिनके लिए 2200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।CM Bhajanlal Sharma

यह भी पढ़ें  crime news: 23 दिन बाद भी भिवाड़ी में स्वर्णकार की हत्या कर लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

जलभराव से  निजात: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि जलभराव की समस्या को अगले दो वर्षों में पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा और सरकारी अस्पताल का कार्य जल्द पूरा होगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और न तो बिल्डरों को पैसा खाने दिया जाएगा और न ही उनसे चंदा लिया जाएगा। ईमानदारी से काम होंगें।

तिजारा विधायक ने रखी ये मांगें: तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से क्षेत्र के विकास के लिए 400 करोड़ रुपए की मांग की है। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी, सीईटीपी प्लांट, कृत्रिम झील, और अन्य परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है।CM Bhajanlal Sharma

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्दी उठाएं इस योजना का लाभ

विधायक ने बाबा मोहन राम मंदिर मिलकपुर से काली खोली तक 10 करोड़ रुपए, सोसायटियों में सड़कों के लिए 45 करोड़ रुपए, सीईटीपी प्लांट और कृत्रिम झील के लिए 25 करोड़ रुपए, बरसाती पानी की निकासी के लिए 36 करोड़ रुपए ओर टपूकड़ा में नाला निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की मांग की।CM Bhajanlal Sharma

इसके अलावा डाक बंगला निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए, सड़क रखरखाव और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 9.50 करोड़ रुपए, तिजारा से सूरजमुखी तक सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए, रूंध में सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए, भिवाड़ी टोल से गैलपुर तक सड़क निर्माण, टपूकड़ा में मुंसिफ कोर्ट और मोनीबाबा गो शाला की वन भूमि को गो साला के नाम बदलने की आदि मांगे शामिल है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now