Bhiwadi News : अलवर रोड स्थित गार्डन टेरा ग्रीन सोसायटी (नजदीक जेनेसिस मॉल भिवाड़ी) में (Shrimad Bhagwat Katha) सात दिवसीय श्रीमद भागवत का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होगी। कलख यात्रा को कथा व्यास बाल ब्रम्हचारी संत बालक दास महाराज ने रवाना किया।
इस कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने कलश धारण किया। कलश यात्रा कथा स्थल सिद्धेश्वर महादेव मंदिर जेनेसिस मॉल तेरा ग्रीन सोसाइटी से प्रारंभ होकर बल समिति से कॉसमॉस से आशियाना गार्डन अवलों गार्डन खानपुर बड़ौदा चौक से होते हुए कोणार्क ओएसिस से होते हुए जेनेसिस मॉल अलवर बायपास भिवाड़ी से कथा स्थल पर संपन्न हुई।
केडीएम ग्रुप के संचालक संजय सिंह ने बताया कि कथा 24 से 31 अगस्त होगी। कथा रोजाना 2 बजे से 6 बजे तक होगी।Bhiwadi News31 अगस्त को 24 कुंडीय महायज्ञ आयोजित किया जाएगा तथा कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन होगा।
कलश यात्रा के दौरान नगर में विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया तथा डीजे के भजन पर नृत्य करते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत हुआ। श्रीमद् भागवत कथा निमित्त कलश यात्रा में उपाध्यक्ष बलराज, परमिंदर सिंह, शैलेंद्र चंदेल, राजेश सिंह, महासचिव विवेक गुप्ता, महेंद्र सिंह राठौड़, शमशेर सिंह, मोहन, रवि मुन्ना, प्रवीण श्रीवास्तव, अमरजीत वर्मा, शंकर तिवारी, योगेंद्र सिंह लोग उपस्थित रहे। मचं संचालन श्रीमती ज्योत्सना ने किया।