Bhiwadi News : एनसीआर में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा हैं बाइक सवार बदमाशो ने खेत में काम कर रहे किसानो पर हमला कर दिया । बदमाशो न केवल मारपीट की बल्कि 50 हजार रुपये की नकदी भी छीन कर फरार हो गए।Bhiwadi News
बता दे कि कोटकासिम के भोजराजका गांव में खेत में बाजरे की पूलिया इकट्ठा कर रहे थे। बाइक सवार बदमाशो ने किसानों पर धारदार हथियारों, लाठियों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया।Bhiwadi News
मारपीट के चलते किसान हरपाल और उनके बेटे बलवंत को गंभीर चोटें आईं है। हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्कि 50 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली और फरार हो गएBhiwadi News
घायल बलवंत ने बताया कि 8 नकाबपोश व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। ये लोग धारदार हथियार, लकड़ी, डंडे और कुल्हाड़ियों से लैस थे। उन्होंने खेत में काम कर रहे हरपाल और बलवंत पर अचानक हमला कर दिया।Bhiwadi News
कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
















