Bhiwadi Crime: अरावली विहार सेक्टर-8 में शनिवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए इलाके में दहशत फैला दी। बदमाशों ने लगभग 50 फ्लैटों की कुंडियां बाहर से बंद कर दीं और मौके का फायदा उठाकर दो सूने फ्लैटों (8/49 और 8/280) में सेंधमारी कर ली। वारदात का खुलासा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब लोग बाहर निकलने लगे और उन्हें अपनी कुंडियां बाहर से बंद मिलीं।
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत सभी फ्लैटों की जांच की, जिसमें दो घरों के ताले टूटे और सामान बिखरा मिला। फ्लैट नंबर 49 में रहने वाले गजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी के साथ 14 जुलाई से जयपुर में हैं, जबकि फ्लैट नंबर 280 के योगेश शर्मा परिवार में मृत्यु के कारण गांव गए हुए हैं।
चोरों ने इन्हीं सूने मकानों को निशाना बनाया। चोरी गए सामान का सही आंकलन मकान मालिकों की वापसी के बाद ही हो सकेगा।Bhiwadi Crime
घटना से नाराज लोगों ने रविवार सुबह 9:30 बजे एसपी कार्यालय के सामने सड़क पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक चले इस धरने को पुलिस ने समझाइश देकर 11:30 बजे खत्म करवाया। पुलिस अधिकारियों ने मामले में शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
स्थानीय निवासियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने और सोसाइटी में निगरानी के उपाय लागू करने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।















