Bhiwadi: भिवाड़ी से धारूहेड़ा का किराया 40 रूपए.. जिम्मेदार कौन
धारूहेड़ा: भिवाड़ी सड़कों पर भरे काले पानी पिछले 18 दिनों से लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान नहीं होने के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। थ्री व्हीलर चालको अलवर बाईपास रोड़ से धारूहेड़ा का किराया 40 रूपए कर दिया है।हरियाणा के नारनौल में ऑब्जर्वर के सामने भिड़े कांग्रेसी: बुलानी पड़ी पुलिस, चुनावों को लेकर फीड बैक लेने आए थे ऑब्जर्वर
अलवर बाईपास रोड़ पर लगभग 100 से अधिक दुकाने इससे प्रभावित हो चुकी है। दुकानों के आगे पानी भरने के कारण काम कम हो गया है। दुकानदार आर्थिक मार भी झेल रहा है। ऐसे में दुकानों का किराया निकलना मुश्किल हो रहा है।
दिनभर जाम : आजकल जलभराव होने व एक मार्ग को बदं करने के चलते दिनभर जाम लगा रहता है। महेश्वरी की ओर जाने वाले मार्ग को भिवाड़ी प्रशासन ने मिट्टी डालकर बदं कर दिया हैं ऐसे मे वन वे होने से दिनभर जाम लगा रहता है।National Education Policy-2020: अब कक्षा 6 के विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
गांवो के लोग परेशान: भिवाड़ी से धारूहेड़ा आने जाने वाले लोगों को तीन रास्तों से भिवाड़ी वाया धारूहेड़ा का सफर करना पड़ रहा है। कंपनियों में काम करने वाले श्रमिक भिवाड़ी मोड़ वाया कापड़ीवास से होकर धारूहेड़ा, अलवर बाइपास रोड से महेश्वरी गांव वाया धारूहेड़ा, भिवाड़ी खानपुर चौक वाया भगतसिंह चौक धारूहेड़ा की ओर जा रहे है।
किराया हुआ डब्बल: टैंपों का पहले किराया अलवर बाईपास वाया धारूहेडा का किराया 20 रूपए था। अलवर बाइपास पर जलभराव के चलते अब चालकों ने अलवर बाईपास रोड़ से धारूहेड़ा किराया 40 रूपए कर दिया है। ऐसे में श्रमिक परेशान है।