फिर छोडा भिवाडी की कंपनियो ने कैमिकल युक्त पानी, अलवर बाईपास हुआ जलमग्न

kala pani
भिवाड़ी: अलवर बाइपास पर पिछले 20 दिनों से कैमिकल युक्त गंदे और काले पानी की समस्या को दूर करने के प्रशासन के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। 20 दिनों से अधिकारी समस्या को दूर नहीं कर पाए है। रविवार को आसमान में बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई तो देखते ही देखते कुछ घंटे में ही अलवर बायपास फिर से तालाब में तब्दील हो गया । वाइपास पर एक बार फिर तीन से चार फीट पानी भर गया।सैनिक स्कूल रेवाड़ी: छात्र के पिता ने कहा -कूदा नही मार कर ‘लिटावा ‘ है मेरे बेटे को रविवार शाम को एक निजी बस भिवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रही थी तभी पानी के बीच में ही हाईवे पर फंसकर बंद हो गई, उसे एक ट्रैक्टर से टोचन कर बाहर निकाला गया। दुपहिया वाहनों का तो पहले से ही यहां से निकलना बंद था। अब फोर व्हीलर भी पानी में फंसकर बंद हो रहे हैं। alwar 2 11zon गाड़ियां तो पहले ही पानी में फंसकर खराब हो चुकी हैं अब बस और ट्रक भी इस पानी के बीच मझधार में जाकर बंद होने लगे हैं। । धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ रहा है और वह बीड़ा ऑफिस के सामने से होता हुआ मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सामने और भगत सिंह कॉलोनी में भर चुका है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता: PM मोदी ने की G 20 सम्मेलन के समापन की घोषणा भिवाड़ी की कंपनियों का व बारिश का पानी हरियाणा में ना जाकर भिवाड़ी में ही भरने लगा है। जिससे सोहना तावडू नेशनल हाईवे पूरा जलमग्न हो चुका है। यहां पर चल रही सैंकड़ों दुकानों का व्यापार ठप हो चुका है। कंपनियां छोड रही पानी, प्रशासन मौन: कंपनियों से निकलने वाले गंदे पानी को खुले नालों में न छोड़कर सीईटीपी तक पहुंचाने के लिए रीको ने 175 करोड रुपए की लागत से सीईटीपी तक पाइपलाइन डालने का काम किया है। जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है और इसमें सभी कंपनियों को कनेक्शन लेना अनिवार्य है।