Rewari News: धारूहेड़ा व बावल में निकाला फ्लैग मार्च

धारूहेड़ा व बावल में निकाला फ्लैग मार्च

Rewari News: विधानसभा चुनाव को लेकर रेवाड़ी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस का आरपीएफ के जवानो धारूहेड़ा एवं बावल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।फ्लैग मार्च पर एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।Rewari News

FLAG MARCH BAWAL 2
जिला रेवाड़ी में विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की टीमों ने धारूहेड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च बस स्टेंड धारूहेड़ा से शुरू करके कापड़ीवास, भिवाड़ी मोड़, सोहना रोड, भगत सिंह चौक, ततारपुर खालसा, भटसाना, नंदरामपुर बास, रसगन, खरखडा, विपुल गार्डन एरिया में निकाला गया।Rewari News

इसी क्रम में बावल क्षेत्र में फ्लैग मार्च छोटूराम चौक से शुरू करके गांव माजरी, मंगलेश्वर, पातुहेडा, कसौला, बनीपुर चौक व कस्बा बावल एरिया में निकाला गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

धारूहेड़ा व बावल में निकाला फ्लैग मार्च
चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।