Haryana के रेवाडी में पहली बार आएंगे कथावाचक Pandit Pradeep Mishra , जानें कथा का पूरा शेड्यूल

PANDIT PRADEEP MISHRA

35 एकड में लगाया जाएगा पंडाल, कथा स्थल पर होगी भोजन की व्यवस्था

Rewari News: Shri Shiv Mahapuran Katha : एक बार रेवाडी भक्तिमय होने जा रहा है। रेवाडी में 19 मार्च से 23 मार्च तक प्रसिद्ध कथा वाचक Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा रेवाड़ी में  Shri Shiv Mahapuran Katha श्री शिव महापुराण कथा का पाठ करेंगे।

आज निकाली जाएगी कलश् यात्रा

कथा से एक दिन पहले 18 मार्च को बाईपास स्थित टोयटा शोरूम के पास से कलश यात्रा शुरू होकर पंडाल तक जायेगी। सुनीले मूसेपुर ने कहा कि कलश यात्रा में शामिल होने और कथा में शामिल के लिए किसी भी तरह की कोई पर्ची नहीं काटी जा रही है।

35 एकड में लगाया जाएगा पंडाल Shri Shiv Mahapuran Katha

भाजपा नेता सुनील मूसेपुर रेवाड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन करा रहे है। सुनील मूसेपुर ने  Pandit Pradeep Mishra बताया कि रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित हुडा ग्राउंड में करीबन 35 एकड़ जमीन पर पंडाल लगाया जायेगा।

pradeep mishra

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा और रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर देश और दुनिया में प्रख्यात हैं. उनकी कथाओं में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. वहीं, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने और दर्शन करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है

YouTuber Elvish Yadavको बडा झटका, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिया रिमांड पर

Shri Shiv Mahapuran Katha  पर होगी भोजन की व्यवस्था

कलश यात्रा में शामिल होने के लिए खुद कलश लेकर 18 मार्च को सुबह दस बजे पहुँचना होगा। पंडाल में भी कोई वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा। सभी के लिए पंडाल में जमीन पर गद्दे लगवाकर बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सुनील मूसेपुर ने कहा कि कथा स्थल पर भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।