Haryana: हरियाणा Haryana के रेवाड़ी में घर में बच्चा होने के बाद आशीर्वाद देने आए किन्नरों को ऐसा तोहफा मिला है, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. रेवाड़ी में रहने वाले शमशेर सिंह ने पोते के जन्म की खुशी में किन्नरों को 100 वर्ग गज का प्लॉट दे दिया. जिसकी चारो चर्चा हो रही है.
बता दे कि घर में शादी-विवाह और बच्चे होने, ग्रह प्रवेश पर अक्सर किन्नर बधाई देने के लिए आते हैं. इस मौके पर लोग उन्हें मुंह मांगा तोहफा, गिफ्ट और कैश भी देते हैं. लेकिन हरियाणा में दादा ने पोते में ऐसा तोहफा दे दिया है किन्नर फूले नही समा रहे है।
किन्नरो को मिला ऐसा खास तोहफा: रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर में कुछ दिनों पहले नन्हें मेहमान का आगमान हुआ है. उनके बेटे प्रवीन यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार है और उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर के बेटे प्रवीन भी पेशे से वकील हैं.
खुशी में जश्न का माहौल: घर में पोते के आगमन की खुशी में जश्न का माहौल है, जिसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना और कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंची. बस फिर क्या था. दादा ने ऐसा किया बस लोग सोचने लग गए.
किन्नरों के शमशेर सिंह के घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की महिलाएं भी वहां पहुंच गईं. लगभग 10 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में किन्नरों ने बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया. इसके बाद तोहफे में शमशेर सिंह ने उन्हें 100 वर्ग गज का प्लॉट देने की घोषणा कर दी.
जानिए कहां है ये प्लाट: ये प्लॉट शहर के झज्जर रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच में है. फिलहाल इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपए के बीच में है. आज इनता बडा तोहफा किसी ने नहीं दिया है. किन्नरो में भारी खुशी मनाई जा रही है.
जब शमशेर ने पूछा कि वह प्लाट का क्या करेगी तो किन्नर ने कहा कि वह भैस पालेगी ओर वहा रखेगी. इसी बीच शमशेर ने कहा कि वह उसे भैंस भी देगा.