Haryana: धारूहेड़ा के सेक्टर चार के रहने वाले प्रिसीपल देशराज शर्मा के बेटे हितेश शर्मा ने यूपीएससी (UPSC) में436 वीं रैंक हासिल कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह उपलब्धि पहले प्रयास में प्राप्त की है।
हितेश शर्मा ने बताया कि बैगर कोचिंग लिए उन्होंने धारूहेड़ा में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और सफलता हासिल की है।
यूजीजी में की नोकरी: हितेश शर्मा ने जून 2019 से दिसंबर 2020 तक यूजीसी में आईटो आफिसर नौकरी की तथा बाद में यूपीएससी की तेयारी को लेकर नौकरी छोड दी।
शर्मा ने दसवी कक्षा रमन मुंजाल स्कूल से वही 12 वीं कक्षा आरपीएस धारूहेडा से की। उन्होंने 2014 से 2018 में एनआईटी कुरूक्षेत्र से बीटैक की। उनका सपना व जिद्द यूपीएससी की परीक्षा अच्छे रैंक से पास करना था, पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 436 वां रैंक हासिल किया है।
हितेश के पिता देशराज शर्मा कापडीवास राजकीय वमा विद्यालय में प्रिसीपल है। उनको शिक्षक अवार्ड से भी सम्मानित किय हुआ है। देशराज के एक बेटा व एक बेटी हैं बेटी मोनिका फिलहाल पीचडी कर रही । हितेश 27 की माता राधा शर्मा ग्रहणी है।
बधाई देने वालो का ताता: सुबह से बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। बेटे के यूपीएससी में चयन होने पर महेश्वरी की प्राचार्या Manju , जगत सिंह, आरडब्लूए सेक्टर चार के पूर्व प्रधान यादराम बोकन, राजेंद्र सिंह, कापडीवास के सरपंच खजान सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, मुकेश कापडीवास, मास्टर जल सिंह, पूर्व सरपंच कापडीवास राजकुमार, ब्लॉक समिमि मेंबर रोहित, इंद्रयादव, राकेश राव, अनिल यादव आदि ने बधाई दी।
विश्वास से मिलती है सफलता: जीवन में कोइ सफलता के लिए विश्वास होना बहुत जरूरी है। मेहनत तो सभी करते है लेकिन विश्वास और द्ढ शक्ति से अगर कोइ काम किया जाए तो उसकी सफलता को कोई नही रोक सकता। उनसे माता पिता ने कई बार कोचिंग लेने की बात कही। लेेकिन उनको विश्वास था कि वह बिना कोचिंग ही यूपीएससी (UPSC) क्रेक लेगा। इसी विश्वास के चलते पहले ही प्रयास में सफलता मिली है।