Good News: जहां एक ओर दहेज के लालच में लोग कोर्ट कचहरी के (Rewari news) चक्कर काट रहे हैं वही हरियाणा जिला रेवाड़ी के खालेटा गांव निवासी सेना में कैप्टन ललित यादव की बिना दहेज शादी चर्चा का विषय बनी हुई हैं
बता दे हमेशा जितना बडा पद उतना ही दहेज मांगा जाता है। इसी के चलते दहेज (Best Hindi news) लेने व देने की मामले खत्म नहीं हो रहे है। Good News
जानिए कौन है ललित: बता दे कि आर्मी कैप्टन ललित यादव वर्तमान में सेक्टर-3 में रहते हैं। ललित के पिता महेंद्र सिंह भी सेना में कप्तान के पद से रिटायर्ड हैं।Good News
कैप्टन ललित यादव का विवाह रेवाड़ी शहर के ही मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पंकज यादव की पुत्री अनीषा राव के साथ हुआ है। बात बातों मे मुलाकात हुई ओर रिश्ते बनते चले गए।Good News
अनीषा राव जूलॉजी विषय में एमएससी है के साथ साथ् सीएटेटे, एचटेट, नेट, गेट जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी उन्होंने उत्तीर्ण की हुई है।
दूल्हा ने दिया ये संदेश: कैप्टन ललित यादव कुमाऊं रेजीमेंट में वर्तमान में बरेली मे तैनात है। कैप्टन ललित यादव का कहना है कि दहेज एक कुरीति है जिसे हर शिक्षित वर्ग के युवा को मिलकर समाप्त करना होगा। जब तक युवा वर्ग इसके लिए आगे नहीं आएगा तब इस अभिशाप को खत्म नहीं जा सकता है।Good News