संसद भवन में एंट्री को लेकर किया बदलाव, जानिए एंट्री के लिए अब क्या है जरूरी

SANSAD

दिल्ली: संसद भवन में सुरक्षा चूक के बाद अब गेस्ट एट्री को लेकर बडा बदलाव किया जा रहा है। अब बजट सत्र में अब परिसर में विजिटरो के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। बनाई गई व्यवस्था को लेकर अब एंट्री करना आसान नहीं होगा।Tiger Location: अफवाहों से रहे सावधान, हरियाणा राजस्थान में घूम रह है बाघ, जानिए अब कहां मिले पगमार्क

SANSAD

जानिए अब कैसे ही होगी एंट्री: दर्शकों को पहले संसद में विजिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके अप्रूवल के बाद उनके फोन पर एक QR कोड दिया जाएगा, जो मोबाइल पर आएगा।रेवाडी में खुलने लेगी भ्रष्टाचार की परते, सरपंच पति को लिया रिमाड पर

 

दर्शकों को मोबाइल पर आए क्यूआर कोड का प्रिंट आउट लेकर संसद जाना होगा। इतना ही नहीं साथ में आधार कार्ड भी लाना होगा। वहीं प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले QR कोड अप्रूवल कराना होगा।

स्मार्ट कार्ड वापिस होगा जमा

सांसदों को कहा गया है कि अपने विजिटर्स के पास के लिए कम से कम तीन दिन पहले अप्लाई करें ताकि पुलिस वेरिफिकेशन हो सके।

संसद से वापस जाने के पहले दर्शकों को स्मार्ट कार्ड वापस जमा कराना होगा। अगर कोई कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।Haryana: गौसेवा के लिए युवाओं को आगे आना होगा: पूर्णमल

विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड

लोगों को दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड स्कैनेंउत बतं करना होगा उसके बाद ही बैरियर खुलेगा।
सबकी पड़ताल करने के बाद रिसेप्शन पर दर्शकों का बायोमेट्रिक होगा और फोटोग्राफ लिया जाएगा। इसके बाद दर्शक को विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा.

इन लोगों केा मिली प्राथमिकता

एक फरवरी को अंतरिम बजट के लिए भी दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 31 जनवरी शाम चार बजे तक आवेदन हो सकता है। सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वे दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें। हालांकि सांसद के जीवनसाथी को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan