रेवाड़ी: बावल के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-5 में स्थित एक कंपनी में बडा हादसा हो गया। हादसा होने की सूचना से कंपनी व प्रशासन में हडकंप गया। कंपनी में ड्यूटी के दौरात रात को रोबेट की टक्कर लगने से एक श्रमिक बॉयलर में गिर गया तथा जिंदा जल् गयाHaryana: पूर्व विधायक राव अभय सिंह की 100वीं जयंती: रेवाड़ी पहुंचे रहे कांग्रेस के दिग्गज, मिट गई दस साल की दूरियां
उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ निवासी बावल के सेक्टर-5 स्थित एक कंपनी में कार्य करता था। वीरवार को वह नाइट शिफ्ट में कार्य कर रहा था। रात को रोबेट की टक्कर लगने से बॉयलर में गिर गया। हादसे के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया।
बॉयलर में गिरकर जिंदा जला
बॉयलर में एलुमिनियम को गलाया जाता है। महीताब के बॉयलर में गिरने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका और महीताब की जिंदा जलने से मौत हो ग ।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया।Haryana: IAS- IRS समेत कई अधिकारियों के तबादले, सात SDM भी बदले
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कंपनी के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने श्रमिक के शव को बरामद कर कब्जे में लेकर बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सुरक्षा विभाग की ओर से ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल: कंपनी में सुरक्षा को लेकर पूरी लापरवाही है। अगर रोबोट से टक्कर लग गई थी तो वह भट्टी में नही गिरना चाहिए। कंपनी की सुरक्षा मानको को लेकर लापरवाही से श्रमिक की मौत हुई है।
वहीं श्रमिक संगठनों में इस घटना को लेकर रोष है। पुलिस ने हादसे की सूचना महीताब के परिजनों को भी दे दी। परिजनों के पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।