मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: अंबेडकर चौक से गढी बोलनी हाईवे तक चोडा होगा रोड, 100 करोड होगें खर्च

On: June 17, 2023 7:42 AM
Follow Us:

रेवाडी: यहां सेक्टर-4 से कर्नल रामसिंह चौक से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग संख्या-48 तक सडक को चोडा किया जाएगा. करीब छह साल से यह रोड स्वीकृति नहीं मिलने के चलते यह कार्य अधर मे लटका हुआ था. इस प्रोजेक्ट करीब 100 करोड लागत लगाई जाएगी.

ROAD 11zon

अनुमति नही मिलने अधर मे था कार्य
बता दे कि प्राधिकरण ने वर्ष 2012 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी और इसके बाद वर्ष 2016 में इस प्रक्रिया को पूरा करके 2017 में 147 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था.

 

अधिग्रहण की गई जमीन का प्राधिकरण मुआवजा भी वितरित की चुकी है. लेकिन अनुमति नही मिलने से पिछले छह साल से यह कार्य अधर मे लटका हुआ था. अब सीएम की ओर से इसे बनाने की अनुमति मिली है.Haryana Political news: आप का वर्चस्य देखकर मनोहर सरकार बोखलाई, अमित शाह की रैली से पहले भेजे नोटिस

100 करोड का एस्टीमेट पास

प्राधिकरण की तरफ से इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई जिसके बाद 5 साल तक इसका एस्टीमेट तक नहीं भेजा गया था। इसी के चलते यह कार्य अधर मे पडा हुआ है. पिछले जून में प्राधिकरण की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भेजा गया था. जिसे अब मंजूरी मिली है.

 

 

सभी प्रकियाएं पूरी

हमारी तरफ से 100 करोड़ का एस्टीमेट पहले ही भेजा हुआ है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से भी इस तकनीकी अप्रूवल सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करा दी गई है। अब विभाग की तरफ से बजट आवंटित किया जाना है। -अनिल कुमार, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी, रेवाड़ी.

जाम से मिलेगा निजात

गढ़ी बोलनी रोड फोरलेन है और उस पर कोटकासिम-भिवाड़ी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का भी दवाब काफी अधिक है. ऐसे में यह 120 मीटर रोड अब तक तैयार होने के बाद शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.गोरक्षा दल नांगल चौधरी ने गायों से भरा कैंटर पकड़ा, 13 पशु करवाए मुक्त

गढ़ी बोलनी-कोटकासिम रोड पर घटेगा ट्रैफिक शहर को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाला यह 120 मीटर रोड गढ़ी बोलनी रोड के दूसरा सबसे निकटतम सड़क मार्ग होगा जिसकी दूरी महज साढ़े 5 किमी के लगभग होगी.

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now