रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे न 48 पर लूटपाट करने वाले बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। एक गिरोह ने प्राइवेट बस संचालक से मंथली न देने के विरोध में न केवल बस में तोड़फोड़ की बल्कि यात्रियों के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने जमकर ताडंव किया। हंगामा होने पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गये।Rewari: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े सब्जी व्यापारी को लूटा
शक्ति ट्रेवल्स के मालिक अजय चौधरी ने बताया कि उसकी बसें दिल्ली जयपुर हाईवे पर चलती है। आए दिन कार में सवार होकर बदमाश बस चालकों से मंथली मांगते रहते है। शुक्रवार रात को भी कार में सवार होकर 15 से 20 बदमाश हाईवे पर पहुंचे तथा बस को रुकवा लिया।

मांगी मंथली, मना करते ही की तोड फोड: पहले बस चालक से मथली मांगी जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं यात्रियों के साथ भी बदतमीजी करते हुए मारपीट की। सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई तो बदामाश फरार हो गए।Rewari: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए टीकाकरण शुरू
पुलिस ने बस संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसों संचालकों में भारी रोष है। वारदात को सुनकर आसपास दूसरे बस संचालक भी मौक पर पहुंच गए। बस चालकों का कहना है कि बदमाश किस्म के सरेआम लूट पाट करने से परेशान है।
















