रेवाड़ी: बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भय नही है। कसोला गांव के पंच ने गांव के सरपंच पक्ष के लोगो पर कातिलाना हमला करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।Rewari: NH 48 पर कोहरे में भीडे कई वाहन, आधा दर्जन घायल
पुलिस को दी शिकायत में कसोला के रहने वाले राजबीर मोटर साईकिल से बालाजी हार्डवेयर कसोला चौक पर सामान लाने गया था। गांव का रोहताश उसके साथ था। वापिस आते वक्त खेडा मुरार के विकास व तीन अन्य युवको ने उसकी मोटर साईकिल के आ एक गाडी लदा दी। सोनु ने मुझे कट्टा दिखाकर धमकी दी तथा दोनो पर रोड से हमला कर दिया। चोट लगने से रोहताश वही गिर गया। चोट लगने पर वह बाइक से भागने लगे।
इन लोगो ने गाडी उसके पिछे लगा लिया तथा कसोला चौक के पास इन्होने दुबारा मेरे सामने गाडी लगा दी तथा इतनी देर मे एक अन्य गाडी भी मेरे सामने आकर लगा दी जिसमे तीन चार अन्य लोग बैठे थे। दोनो गाडियो मे बैठ युवको ने घेर लिया तो वह मोटरसाईकिल को वही छोडकर दूकानो की तरफ भागने लगा। उन्होंने उसे पकड लिया तथ सरियों से मारपीट कर मुझे अधमरा कर दिया। ये लोग अपनी तरफ से मरा हुआ समझकर मुझे छोड़कर चले गए।Rewari: सेक्टर-3 RWA के चुनाव आज, 25 उम्मीदवार मैदान में
मारपीट की सूचना पाकर मेरे गांव के कृष्ण व विनोद ने दोनो को अस्पताल पहुंचाया। उनका आरोप है दोषी सोनु व विकाश से मेरी कोई दुशमनी नही है। मैं फिलहाल ग्राम पंचायत का पंच हुं तथा भीमसिंह की पूत्रवधू दीक्षा पत्नी राकेश सरपंच है। सरपंच के ससुर भीमसिंह ने मुझे जोहड़ के प्रस्ताव पर साईन करने के लिए कहा था परन्तु ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है।
कब्जे को और आगे बढाना चाहते है। इसलिए मैने साईन करने से मना कर दिया था। उस समय भीमसिंह व इसके लडके महेश ने गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने आर्मज एक्ट, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जां