हरियाणा: भिवानी स्थित तोशाम बाइपास जूई नहर के मोड़ पर एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बलेनो कार नहर में जा गिरी। नहर मे डूबने से रेवाडी के रहने वाले कार सवार मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई। रेवाड़ी की इन कालोनियों में बिजली आपूर्ति रहेगी आज
क्रेन की मदद से नहर में डूबी कार को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को लेकर सदर पुलिस जिला नागरिक अस्पताल पहुंची।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रेवाड़ी के गांव डहीना निवासी 33 वर्षीय मनोज ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हवलदार है और राजौरी गार्डन में तैनात है। वह अपने दोस्त 35 वर्षीय डहीना निवासी विकास के साथ गांव से हांसी के नारनौंद अपने फूफा की बलेनो गाड़ी में जा रहे थे। देवकी गो उपचारशाला में खिलाडी पूजा का किया स्वागत
विकास अपनी पत्नी और दो बच्चे ढाई साल की बेटी और सात साल के बेटे को लाने अपनी ससुराल जा रहा था। विकास का गांव में ही मेडिकल स्टोर है।
गाड़ी चालक मनोज ने बताया कि जब वह भिवानी के तोशाम बाइपास पर पहुंचा तो अचानक ही एक संकरे मोड़ पर आगे से ट्रैक्टर को आता देख उसे बचाने की कोशिश में कार पर से उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे नहर में जा गिरी।
क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला और फिर विकास को कार से निकालकर उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।