हरियाणा: जिला रेवाडी के गांव खिजूरी के पूर्व सरपंच के बेटे ने संदिगध परिस्थितियो के चलते अपने कमरे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मामला उजाकर न हो, इसलिए परिजन रात को ही दाह संस्कार के लिए शव को श्मशान स्थल पर ले गई, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस पहुंची मची अफरा तफरी: सूचना के बाद पRewari News: डेरा सच्चा सौदा ने चलाया सफाई अभियानहुंची पुलिस रात को श्माशान घाट पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। अगर चंद मिनट पुलिस लेट हो जाती तो दाह सस्कार हो जाता। पुलिस ने डेड बोडी को कब्जे के लिया तथा आज उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानिए मामला: बता दे कि गांव खिजूरी के रहने वाले पूर्व सरपंच अमर सिंह का बेटा करतार सिंह शराब पीने का आदी था। रात को वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। घर पहुंचने पर करतार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में महिला घायल व बेहोश हो गई। स्वजन ने बीच बचाव का महिला को बचाया। स्वजन महिला को लेकर अस्पताल चले गए।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा कई किमी लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन
लगाई फांसी: परिजन अस्पताल से वापस लौटे तो करतार सिंह का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना गांव में भी फैल गई। रात में ही अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी और शव को लेकर श्मशान स्थल में पहुंच गए।
रात को पहुची पुलिस: सूचना के बाद बावल थाना पुलिस भी रात को ही श्मशान स्थल पर पहुंच गई और दाह संस्कार को रोक दिया। पुलिस चिता से शव को उठा ले आई सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया।