Crime: अवैध हथियार के साथ बदमाश काबू, देशी कट्टा बरामद

रेहडी दुकानदार पर चाकू से हमला कर नकदी छीनने वाला काबू
रेवाडी: बावल पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव उजौली निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि अलावलपुर गांव के कोटकासिम रोड पर एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार है।

Crime: जुआ खेलता व बाइक चोर काबू, नौ हजार रूप्ए बरामद:

पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची। जहां एक युवक बताए गए हुलियानुसार खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उस युवक को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनीष पुत्र महेश निवासी उजौली जिला अलवर राजस्थान बतलाया। पुलिस ने युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी वर्ष 2018 में थाना कसौला में दर्ज मारपीट व आर्म्स एक्ट के एक मामले में अदालत में हाजिर ना होने पर उद्घोषित अपराधी करार दिया हुआ था।

 

02 7

रेहडी दुकानदार पर चाकू से हमला कर नकदी छीनने वाला काबू
बावल : यहां के पुराना बस स्टैंड के निकट सब्जी की रेहडी लगाने वाले से चाकू दिखाकर मारपीट व नकदी छीनने के मामले में बावल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव खेडा मुरार निवासी विजयपाल उर्फ गुल्लू उर्फ सुल्फी के रूप में हुई है।

अवैध कॉलोनियों पर लगातार चलेगा पीला पंजा

पुलिस को दी शिकायत में बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी मोगली ने कहा है कि वह पुराने बस स्टैण्ड पर सब्जी की रेहडी लगाता है। 10 दिसंबर सायं मैं समय करीब 07.00 बजे अपनी रेहडी पर था। उसी समय अनिल पुत्र गजराज निवासी खेडा मुरार तथा उसके साथ दुसरा साथी सुल्फी पुत्र गुगन निवासी खेडा मुरार एक पल्सर मोटरसाईकिल पर आए और बिकानेरी दुकान पर गए। उसके बाद वहां से पल्टा उठाकर लाए और मेरे उपर अनिल ने पलटे का वार किया। जब मैंने बचाव किया तो अनिल ने अपनी जेब से चाकु निकालकर मेरे हाथ पर चोट मारी और मेरी गर्दन पकड कर नीचे गिरा लिया तथा मेरी जेब से 1500/- रुपये जबरदस्ती निकाल कर मौके से फरार हो गए। बावल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छीना-झपटी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी अनिल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना बावल पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी विजयपाल उर्फ गुल्लू उर्फ सुल्फी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपियों से अब तक छीने गए कुल 1500/- रुपये, वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, एक चाक़ू व एक लोहे के पलटे को भी बरामद कर चुकी है।

समर्पण पोर्टल आरंभ, जानिए इससे क्या होगा फायदा

 

नशा बेचता काबू, 186 ग्राम गांजा पत्ती बरामद
रेवाडी: सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 186 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के गाँव चकरामी निवासी साजनराम उर्फ चौटाला के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साजनराम उर्फ चौटाला कालाका रोड पर पंडित भगवत दयाल शर्मा चौक के नजदीक स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी अजीत उर्फ लालाजी के खोखे पर मीट बेचने का काम करता है तथा अजीत के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा भी बेचता है।

गरीबों की आय बढ़ाने के लिए शुरू होंगी नई योजनाएं :CM

मिली सुचना के आधार पर सीआईए रेवाड़ी पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गए खोखे पर पहुँची तो वहां एक युवक खड़ा दिखाई दिया। वह युवक सामने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साजनराम उर्फ चौटाला पुत्र जोगेश्वरराम निवासी चकरामी जिला भागलपुर बिहार बतलाया। इसके बाद पुलिस द्वारा खोखे की तलाशी लेने पर कुल 186 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। आरोपी की खिलाफ थाना मॉडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ATM Fraud गिरोह का पर्दाफाश: 2 राज्यों में 9 वारदात कुबूलीं, 50 एटीएम Card बरामद