आयुष्मान भव: ​शिविर में 163 मरीजों ने करवाई जांच

रेवाड़ी: आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा के तहत गुरूवार को गांव संगवाड़ी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर 163 मरीजो ने इसका लाभ उठाया । पूर्व सरपंच दीपक एडवोकेट, गजेंद्र ,ओमप्रकाश ने दीप प्रज्वलन के साथ धनवंतरी पूजन से प्रारंभ किया।Rewari: BDPO पहुंची महेश्वरी, पुलिस सुरक्षा में भिवाडी नाले को करवाया साफ

BW0311DH02 11zon

कैंप में डॉक्टर सरिता ने 163 मरीज के बीपी शुगरजांच कर औषधि वितरित की। आयुष योग सहायक पिंकी यादव ने बच्चों को खान-पान, रहन-सहन, बीमारियो तथा उनसे बचाव के बारे में बताया तथा फल वितरित किए । इस मोके पर औषधिय पौधे तुलसी, गिलोय, शतावर ,पीपल ,बरगद, पत्थरचट्टा, हरसिंगार, अश्वगंधा और आवला ग्राम वासियों को वितरित किए गए।रेवाड़ी से की थी बाइक चोरी, तीन साल बाद गुरूग्राम में दबोचा

sanwadi 11zon

शिविर में आयुष स्टाफ सीनियर फार्मासिस्ट सुनील कंवर, राजेश, भूप सिंह, सुषमा, सुशीला , सत्य प्रकाश, सुधीर सिंह, गजराज ,भूपेंद्र कृष्ण ,राजेश,हरियाणा में 50 हजार अध्यापकों के तबादले अटके , जानिए क्यों ? हेमंत ,सोमनाथ , सन्नी आदि ने उपस्थित रहे।