रेवाडी: भले ही विभाग की ओर से पाईप लाईन में तेल चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हो, लेकिन चोर आए दिन कहीं न कहीं सें रास्ता ढूंढ ही लेते हैं एक बार फिर चोरो ने सुलखा-नैचाना रोड पर खेत से गुजर रही HPCL की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। अलार्म बजने पर पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर और अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां गड्डा खोदकर पाइप लाइन में वॉल्व लगे मिले। साथ ही चोरी को छिपाने के लिए उस पर मिट्टी से भरकर प्लास्टिक के कट्टे रखे गए थे। कंपनी सुपरवाइज़र थाना रामपुरा थाना पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पिस्तोल के बल पर अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू
हरियाणा के रास्ते गुजर रही तेल पाइप लाइनों में सेंधमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। गिरोह से जुड़े लोग तेल पाइप लाइनों में वाल्व लगाकर तेल चोरी का काम कर रहे है। ताजा मामला रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) कंपनी की तेल पाइप लाइन का है। पाइप लाइन सुरक्षा का जिम्मा दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के पास है। ग्रुप के सुपरवाइज़र महेंद्र सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी के खंडोडा से लेकर गुरुग्राम के हेलीमंडी तक सुरक्षा का जिम्मा देखते हैं। रविवार को अलार्म के जरिए उन्हें पता चला कि रेवाड़ी के नैचाना-सुलखा रोड पर पाइप लाइन में सेंध लगाई है।
यहां लगे मिले वॉल्व:
उन्होंने जांच की तो रोड पर PWD की खाली जमीन पर पाइप लाइन के पास शक हुआ। थोड़ा तो खोदा तो जमीन के नीचे मिट्टी से भरे प्लास्टिक के काफी कट्टे पाइप लाइन पर रखे मिले। उन्हें हटाया गया तो पाइप लाइन में 2 इंच के 2 वॉल्व व डेढ़ इंच का 1 वाल्व लगा मिला। महेंद्र सिंह ने बताया कि पाइप लाइन के जरिए पक्का तेल दिल्ली तक पहुंचता है। इससे साफ है कि यहां से काफी मात्रा में तेल चोरी किया गया है।
तलाश में जूटी टीम: महेंद्र सिंह ने तुरंत इसकी सूचना HPCL के अधिकारियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने जांच के बाद पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट 1962 की धारा 15,16 के अलावा आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पाइप लाइन को ठीक भी करा दिया है। पुलिस अब तेल चोरी करने वाले गिरोह की तलाश कर रही है।
7 लाख 146 लोगों को लगी पहली डोज, रेवाड़ी बना वेक्सीनेशन में प्रदेश का पांचवा जिला
नहीं थम रही चोरी की वारदात:
रेवाडी के रास्ते HPCL ही नहीं, बल्कि IOC और भारत पेट्रोलियम की भी पाइप लाइनें अलग-अलग दिशाओं में गुजर रही है। इनमें सेंधमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ही रामपुरा थाना एरिया में IOC की पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार तेल चोरी करने वाला गिरोह पहले बारीकी से रैकी करता है और फिर वारदातों को अंजाम देता है। करीब 4 साल पहले एक ऐसे ही गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा भी गया था, लेकिन उसके बाद से कोई गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। एक माह पहले झज्जर जिले में भी तेल पाइप लाइन के जरिए चोरी की वारदात हुई थी।