Rewari News : औद्योगिक कस्बा में मरम्मत के चलते शनिवार को करीब 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत निगम के एसडीओ विनोद अग्रवाल ने बताया कि धारूहेड़ा में 11 केवी जनरल इंडस्ट्रीज, अंतराज, जेएलएल, जडथल एपी, निखरी,रेलवे, यूनिप्रडोक्ट, जडथल एपी, गढी बोलनी व पच गांव के शनिवार को 9 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Rewari News
इसी के चलते रालियावास, निगानियावास, निखरी, माजरा दूदा, आशियाकी, पांचोर, सांपली व पिथनवास गांव में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके एवज रात को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी।