रेवाडी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक पर कई सालो से अवैध पार्किंग चल रही है। रोजाना मोटी कमाई कर रहे हैं। थाने की नाक के नीचे चल रही पार्किंग को लेकर अब प्रशासन की नींद टूटी है। सीएम फलाईंग की टीन मे जब पार्किंग स्थल पर छापेमारी की तो अफरा तफरी मच गई।Rewari के इन गांवो में लगेगी विकास की झडी, इतने करोड होगे खर्च
दिल्ली-जयपुर काफी व्यस्ततम हाईवे है। औद्योगिक कस्बा बावल भी इसी हाईवे से सटा हुआ है, जिसका मेन पॉइंट बनीपुर चौक है, जहां से हजारों प्रवासी लोग सफर करते है। अधिकाशं लोग अपने घर से बाइको पर आते है तथा यही पर वाहन पार्किंग करके हाइवे से बस पकडने है। सुरक्षा के चलते हर दिन पार्किंग से मोटी कमाइ हो रही थी।
बता दे कि हाईवे पर बनीपुर चौक पर ही एचएसआईडीसी की खाली जमीन पड़ी हुई थी।कुछ समय पहले इस जमीन पर आपराधिक किस्म के लोगों की नजर पड़ी और जमीन के चारों तरफ तारबंदी कर अवैध रूप से पार्किंग बना दी।
सावधान! घर में खडी कारो के कट रहे चालान, मैसेज मिलने से हुआ खुलासा
मिले हुए है अधिकारी: इतने दिनो से चल रही अवैध पार्किंग से साफ जाहिर होता है कि एचएसआईडीसी के कर्मचारी व अधिकारी इनसे मिले हुए थे। इसी कारण था कि यहां पर अवैध पार्किंग के नाम मोटी कमाई की जा रही थी। सीएम फलाईंग ने रैड मारने परएचएसआईडीसी के अधिकारियों को भी बुलाया गया।
एक युवक काबू: पुलिस ने मौके से पार्किंग चलाने वाले एक युवक को काबू किया है। उसे कसौला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही एचएसआईडीसी के अधिकारियों ने इससे संबंधित शिकायत कसौला थाना मामला दर्ज कर लिया है।