रेवाडी: पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 4ग्राम व 45 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव गुजरीवास निवासी राजेंद्र उर्फ राजू के रूप में हुई है।
Crime: बदमाशों का कहर: पीहर से ससुराल लौट रही महिला का गला दबाकर छीने जेवरात
पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि राजेंद्र उर्फ राजू नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है तथा अपने गाँव गुजरीवास की बनी की तरफ स्मैक बेचने के लिए घूम रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके गुजरीवास गाँव की बनी में पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम वापिस मुड़कर भागने लगा। तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को काबु करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र उर्फ राजु पुत्र रामेश्वर निवासी गुजरीवास जिला रेवाडी बतलाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धारूहेडा: गाजे के साथ काबू
मोटरसाइकिल चोरी करने काबू, बाइक बरामद
रेवाडी: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव शेखपुर निवासी सुरेन्द्र उर्फ कपिल के रूप में हुई है। रणसिंह ने पुलिस में शिकायत बताया कि वह अपने दोस्त विकेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर धारूहेड़ा आया था। इसके बाद विकेश को धारूहेड़ा छोड़कर वापिस बनीपुर चौक से गाँधीनगर आ रहा था।
रास्ते में एक एटीएम के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके वह समोसे खाने लग गया। में वापिस एटीएम के पास आया तो मेरी मोटरसाइकिल गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कपिल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
धारूहेडा: बाइक चोर काबू