रेवाडी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार श्रमिक को कूचल दिया. चालक कार मौके पर ही कार छोड़ कर फरार हो गया।
कसौला पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला औरंगाबाद के गांव पिपरा मोड़ गुलजार बिगड़ा के रहने वाले बिजेश कुमार ने कहा है कि वह एक फैक्ट्री में कार्यरत है और गांव जलियावास में किराए के कमरे में रहते है.
सुबह करीब साढ़े सात बजे फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से कमरे पर जा रहा था. हाईवे पर तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से सुबदार की साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने सड़क किराने खड़े बिजली के एक खंभे को तोड़ दिया।
कार सड़क पर ही छोड़ हुआ फरार
खंभे से टकराने के बाद कार रूक गई और चालक उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गया. सूचना बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सुबदार को उपचार के लिए रेवाडी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सुबदार को मृत घोषित कर दिया।
कसौला थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया. बिजेश की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.