Delhi Jaipur Highway पर नहर में गिरी Rajasthan Roadways Bus , मची अफरा तफरी

bus 2

हरियाणा: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर डयोढई गांव के पास अनियत्रित होकर राजस्थान रोडवेज की एक बस नहर में उतर गई तथा इसके बाद पलट गई। हादसे में कई सवारियों को गंभीर चोटे आई। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। बस के अचानक नहर मे गिरने से अफरा तफरी मच गई।Jobs: 71 हजार युवाओं को 13 अप्रैल को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम

कसौला पुलिस के अनुसार राजस्थान रोडवेज राजधानी दिल्ली से जयपुर जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर डयोढई गांव के पास पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से बस हाइवे के पास से गुजर रही नहर में गिर गई। इतना ही कुछ देर बाद पलट गई।

bus
दिल्ली जयपुर हाईवे पर हर में गिरी राजस्थान रोडवेज बस

बडा हादसा टला: बस के नहर मे गिरते ही सवारियो की चीख पुकार शुरू हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि बस नहर के अंदर पानी में पूरी तरह नीचे नहीं उतरी। इससे पहले ही ड्राइवर ने स्थिति को संभाला।
Hero Moto corp ने क्‍यों जारी की VRS स्‍कीम, जानिए शेयर मार्केट पर क्या रहेगा असर?

एक दर्जन यात्रियों को आई चोट
बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थी। दुर्घटना के बाद में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। कसौला थाना पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। दुर्घटना में करीब एक दर्जन सवारियों को मामूली चोटें आई है और सभी की हालत खतरे से बाहर है।