पानी किल्लत से परेशान लोग पहुंचे Rewari DC दरबार

पानी किल्लत से परेशान लोग पहुंचे डीसी दरबार
पानी किल्लत से परेशान लोग पहुंचे डीसी दरबार

Rewari : जिले के गांव माजरी दूदा के लोग पेयजल किल्लत से परेशान है। पानी की आपूर्ति ठीक करवाने के लिए ग्रामीणो ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा।

ग्रामीण मंजीत, पवन, हर्ष, मोहित, भीम, नारायण, राकेश, जितेश, रवि व अमित ने बताया कि उसके गांव में कसोला से पानी आपूर्ति होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की आपूर्ति नियमित नहीं आती है, इतना ही नहीं जब आती है तो पानी गंदा आता है जो ​पीये योग्य नहीं है।Rewari

इससे पहले जन स्वास्थ्य अभियात्रिक मंडल रेवाड़ी को कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कई दिनों से परेशान होकर ही उपायुक्त को इस समस्या से अवगत करना पडा है।Rewari

ग्रामीणोंं ने बताया उसने आस पास के गांवों मे जडथल से आपूर्ति आती है तो सही है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जडथल से आपूर्ति जुडवाने की मांग की है ताकि नियमित पानी मिल सके।Rewari

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan