किसान आंदोलन में डयूटी के बाद दिल्ली से लौट रहे थे अलवर
बावल: दिल्ली से कार में जिला अलवर स्थित अपने गांव रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो जवानों की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों जवानों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद डीएसपी बावल सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर के गांव हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय अजय कुमार व गांव पीपली निवासी 33 वर्षीय राकेश कुमार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात थे और उनकी ड्यूटी दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था में थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों छुट्टी लेकर बृहस्पतिवार की रात को कार में दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक के निकट पहुंचे तो सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई और दोनों जवान कार में फंस गए। हादसे की सूचना के बाद नाइट डोमिनेशन में ड्यूटी कर रहे शहर ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद बावल डीएसपी राजेश कुमार व कसौला थाना एसएचओ विद्यासागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार की खिड़की उखाड़ कर दोनों जवानों को बाहर निकाला और बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांवों में छाया मातम: जवानों की सड़क हादसे में मौत की सूचना के बाद दिल्ली से सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट केएस मलिक, सहायक कमांडेंट प्रताप सिंह व अन्य साथी जवान बावल पहुंचे। दोनों जवानों की मौत की सूचना के बाद गांव हमीदपुर व पीपली में शोक छाया हुआ है। अजय के परिवार में पत्नी, बेटा व दो बेटियां हैं। वहीं राकेश कुमार के परिवार में माता-पिता, पत्नी व आठ वर्षीय बेटा है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए और ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।