मांगों को लेकर अब ग्रामीण चौकीदारो भी बैठे धरने पर

रेवाड़ी: कुछ दिन पहले किसान आंदोलन, मांगो को लेकर आंगनवाडी कार्यकताओं का आंदोलन वहीं आज ग्रामीण चौकीदार संगठन हरियाणा के तत्वावधान में ग्रामीण चौकीदारों ने मांगों को लेकर जिला सचिवालय के निकट धरना दिया। वहीं मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम सीटीएम रोहित कुमार को ज्ञापन भी सौंपा।

10 साल बाद जागा प्रशासन, कोसली से हटाया अतिक्रमण

संगठन के राज्य प्रधान अनिल मोरवाल ने कहा कि उनकी प्रमुख मांग ग्रामीण चौकीदारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने तथा तब तक न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपये देने, 65 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त किए गए चौकीदारों को वापस लेने, पीएफ और ईएसआइ कार्ड बनाने आदि मांगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई है।

नपा ने गरीब नगर में हटाया अतिक्रमण, जबत किए खोखे व सामान

अगर जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पर सुबे सिंह, दिनेश कुमार, धनपत सिंह, दयानंद, ओमप्रकाश, धनपत सिंह, रमेश कुमार, कर्मबीर सिंह, सुरेश कुमार, समुद्र सिंह, रामकुंवार, दिनेश कुमार आदि वक्ताओं ने धरने को संबोधित किया। इस मौके पर कामरेड बलराम, रामनिवास, शीशपाल, सुशील, लीलूराम, ब्रह्मदत, नरेश कुमार, धर्मबीर, राकेश, राजपाल, सुनील कुमार, कुलदीप, मनोज कुमार, भानुप्रताप, कुलदीप, विजयपाल, नत्थूराम, आजाद सिंह, राजकुमार, मुकेश कुमार, अनिल, सतबीर, हुकमचंद, गायत्री, सतपाल, पप्पू सिंह, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Crime: टाइल से बांध बच्ची को नहर में फैका