रेवाड़ी: बावल से रेवाड़ी जा रहा एक ऑटो तेज गति के चलते पलट गया। जिससे उसमें सवार एक श्रमिक की मौत गई, जबकि चार सवारियां घायल हो गई। घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।CM Haryana की 94 घोषणाए अधर में, बैठक आयोजित कर अधिकारियोंं को दिया अल्टीमेटम
पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से मध्य प्रदेश के गांव नरसिंहगढ़ के सचिन लोधी ने बताया कि वह और उसका जलिवायास साथी राहुल सिंह बावल स्थित एक कंपनी में इंटरव्यू देने आए थे। वापिस लौटते समय वे एक ऑटो में सवार हुए थे।
चालक ऑटो को लापरवाही व तेज गतित से चला रहा था, ऑटो में बैठे युवको ने उसे टोका भी था और सही ऑटो चलाने को कहा। लेकिन वह नहीं माना और तेज ही चलता रहा। रेवाड़ी बाईपास से 100 मीटर दूरी पर पलट गया।शादी में सलाह देना पडा महंगा, दूल्हे के जीजा ने बाराती को मारी गोली
इस हादसे में राहुल सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को तुरंत ट्रोमा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल उसे मृत घोषित कर दिया। . पुलिस ने ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।