Alert : Unkhnown की वीडियो कॉल बन सकती है मुसीबत, जानिए कैसे?
Alert : ठगी करने आजकल नए नए हथकडे अपनाए जा रहे है। नगन होकर महिलाए वाटसएप कॉल करके आपकी फोटो के साथ छेडछाड करके नगन फोटो बना ली जाती है। फिर इन फोटो व वीडियो के माध्यम से ब्लैकमैल किया जा जाता है।Alert
इंटरनेट की दुनिया के फायदे तो बहुत हैं लेकिन नुकसान और परेशानियां भी कम नहीं हैं। पिछले साल लोगों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (fake facebook id) बनाकर पैसे मांगे जा रहे थे और अब लोगों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है।
लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल (Video call) आ रहे हैं और फिर न्यूड वीडियो दिखाए जा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि सामने से कोई लड़की न्यूड कॉल कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि लोगों को अश्लील वीडियो (porn videos) दिखाया जा रहा है।
अननोन नंबर से वीडियो कॉल पर सावधान: ऐसे गिरोह आजकल सक्रिय है तथा मौका पाकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना लेते है। पिछले छह माह के हरियाणा में छह ऐसे मामले हो चुके है, जिनके चलते ठगी की गई है।
कैसे चल रहा पूरा खेल?
लोगों को अनजान नंबर से वीडियो कॉल किए जा रहे हैं और फिर अश्लील वीडियो दिखाया जा रहा है। लोगों को लग रहा है कि उधर से कोई लड़की न्यूड होकर बात कर रही है लेकिन यह एक वीडियो होता है। इसी दौरान यूजर का एक छोटा सा वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है।
फिर उसे एडिट करके अश्लील वीडियो बना दिया जा रहा है। इसके बाद ब्लैकमेल का खेल शुरू होता है। यूजर को बार-बार फोन और मैसेज करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है और बदले में पैसे मांगे जा रहे हैं। Alert
जानिए कैसे की ठगी: जिला रेवाडी के कस्बा धारूहेडा के एक कंपनी कर्मचारी को एक महिला ने वाटसअप कॉल करके उसकी रिकोर्डिग कर ली। बाद मे उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख 15 रूपए खाते मे डलवा लिए।
वी का वाटसएप फोन आया कि वह स्वयं नंगी थी। मेरे कॉल रिसिव करने के कुछ बाद काट दी। एक घंटे के एक पुलिस कर्मी के नाम से कॉल तथा आपके खिलाफ शिकायत है। आपकी नंगी तस्बीरे यू टयूब् व वाटसअप पर शेयर कर दी जाएगी। इतना ही नहीं उसके कई रिश्तेदारो के भी उसके पास नंबर थे।
आरोपित ने उसे कुछ फोटो भी वाटसअप के माध्यम से भेजकर ब्लैक मैल किया। उसने समाज मे बदनामी के भय से उसके पास पांच बार में करीब तीन लाख 15 रूपए आन लाईन भेज दिए।
मामला दर्ज कर जांच शुरू: पीडित आज पुलिस थाने मे आया था। आपबीती बताई तथा भेजे गए राशि की डिटेल्स दिखाई। पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर के आधार पर आरोपित के खिलाफ ब्लैकमैल करके धोखाधडी करने के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर, पहलाद सिंह, थानाधिकारी धारूहेडा